Mutual Fund:3 Best Large Cap Fund-नहीं खरीदे तो पछताएंगे

2024 के Best Large Cap Funds को चुनने के लिए आज हम आपकी मदद करेंगे । इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े ,ऐसी जानकारी आपको न YouTube पर मिलेगी और नहीं आपको किसी और न किसी  वेबसाइट पर मिलेगी।

सिर्फ यह बता देना कि कौन से Large Cap Mutual Funds अच्छे हैं और कौन से नहीं काफी नहीं होता है। किसी भी Investor के लिए यह जानना भी आवश्यक है कि वह Fund क्यों बेहतर है।

मैं यहां आपके सामने पिछले 3 साल का डाटा रखूंगा और आपको बताऊंगा कि कौन से 3 best large cap funds 2024 में खरीदने के लिए बेहतर हो सकते हैं ।

Nippon Large Cap Fund: Best Large Cap Fund

पहला है Nippon  Large Cap  Fund ,इस Fund  की details  कुछ इस प्रकार है ।

What Is The Investment Objective Of Scheme

योजना का Main Objective Equity में निवेश करके लंबी अवधि मे मुनाफा  कमाना है। इस स्कीम का दूसरा उद्देश्य Debt, money market Securities, REITs and InvITs मे इन्वेस्ट करना है ,

Asset Allocation Of Scheme

Nippon India large cap asset allocation
Nippon India large cap asset allocation

Investment Strategy

यह स्कीम कम से कम 80% अपनी टोटल Asset का  Large Cap Stocks में invest करती है और अधिकतम सीमा 100 %  तक है ।

Large cap stock से मतलब वें 100 कंपनियां जिनकी पूंजी (कीमत) बाजार में सबसे ज्यादा हो।

इसके अलावा स्कीम के investment  करने के  कुछ और पैमाने इस तरह से हैं

  • दमदार मैनेजमेंट
  • कंपनी का अच्छा परफॉर्मेंस
  • बेहतर भविष्य की गुंजाइश
  • इंडस्ट्री की आर्थिक स्थिति

यह स्कीम अपनी अधिकतम सीमा 20% तक विदेशी इक्विटी में निवेश कर सकती है।

Benchmark Index ,बेंचमार्क

इस स्कीम का benchmark  index  BSE 100 TRI है ।

nippon india large cap riskometer
Nippon India large cap Riskometer

क्यों है Nippon India Large Cap Fund Best Large Cap Fund

यदि 3 साल का विश्लेषण किया जाए तो आप देखेंगे कि  इस fund  का CAGR 29.62% रहा है जबकि केटेगरी का Average 19.85% रहा है ।

Nippon India Large Cap Oct 2020- Oct2023 Category  Average 
CAGR 29.62% 19.85%
Standard Deviation 15.02% 13.98%
Sharpe Ratio 1.34 0.87

Standard  Deviation  से यह पता लगता है कि  Fund  कितना volatile  है। Nippon India Large Cap का Standard  Deviation  category  average  से ज्यादा है ।

Sharpe Ratio से पता लगता है कि  fund ने कितना risk ले कर यह return  बनाया है । Fund  का Sharpe ratio  1.34 रहा जो की category average  से 0.87 से काफी ज्यादा है । ज्यादा Sharpe Ratio वाले fund  सबसे कम risk लेते हैं।

इस 3 साल के data  से हमे यह पता लगता है कि  Nippon India  Large  Cap  ने कम risk  लेकर category  से अच्छा return  दिया ।

Nippon India Large Cap Fund Performance

यदि पिछले 3 साल के ग्राफ को देखें तो इस फंड ने Nifty 100 को बड़े मार्जिन से beat किया है।

nippon india large cap performance
Nippon India Large Cap Vs Benchmark
Oct 2020- Oct 2023
nippon india largecap monthly performance
Nippon India large cap monthly performance

किसी भी fund की strength जानने के लिए यह देखना पड़ेगा कि  गिरावट के समय उसने कैसा perform किया है ।

अगर पिछले 3 साल की सभी Downfall और Recovery देखी  जाए Nippon India Growth Fund  ने बहुत ही अच्छा perform  किया है । इसलिए इस fund  को best large cap fund की category  मे रखा जा सकता है ।

पिछले 3 साल मे सबसे बड़ी गिरावट( -14.90% ) 18 Oct  2021 से लेकर 20 June 2022 तक रही , जो 245 दिन  का रहा । इसने 18 Oct 2021 के price  को 20 June 2022 के बाद 38 दिन मे recover  कर लिया ।

nippon india large cap drawdown
Nippon India large cap draw down

HDFC Top 100 Fund

अब हम आपको दूसरे Large Cap Fund  के बारे मे बताते हैं । HDFC Top 100 Fund एक बहुत बड़ा 27 साल पुराना  Fund है।

What Is The Investment Objective Of Schemes

इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य Large Cap  Stocks  में  निवेश करना और लंबी अवधि में पूंजी वृद्धि है । यह स्कीम किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं देती है ।

Asset Allocation Of Scheme

HDFC Top 100 asset allocation of scheme
HDFC Top 100 asset allocation of scheme

Investment Strategy

  • इस स्कीम मे fund  मैनेजर 35% तक विदेशी stocks  मे निवेश कर सकता है ।
  • यह स्कीम अपनी total  asset  का 100% derivatives में invest  कर सकती है।
  • Large Cap  की व्याख्या AMFI की रूप रेखा के अनुसार होगी ।
  • स्कीम reverse repo  की transaction  कॉर्पोरेट बॉंडस और Credit  Swap और शॉर्ट सेलिंग डेट फंड में कर सकती है ।

Benchmark  Index क्या है इस scheme का

इस स्कीम का benchmark  index  NSE 100 TRI है ।

hdfc top 100 sebi riskometer
HDFC Top 100 SEBI Riskometer

HDFC TOP 100 का Top पर रहने का कारण

इस स्कीम का CAGR oct  2020-23 तक का   26.21% है जो कि बेहतरीन है । यानी प्रति वर्ष इसने 26.21% का profit  दिया है ।

HDFC TOP 100 Fund Oct 2020- Oct2023 Category  Average
CAGR 26.21% 19.85%
Standard Deviation 14.64% 13.98%
Sharpe Ratio 1.19 0.87

Standard  Deviation 14.64% भी केटेगरी average से कम है जो कि एक अच्छा sign  है । Sharpe  Ratio  भी केटेगरी को बड़े मार्जिन से मात देता नजर या रहा है ।

HDFC TOP 100 की Performance , Oct 2020 –  Oct 2023

पिछले 3 साल के ग्राफ को देखें तो इस फंड ने Nifty 100 को बड़े मार्जिन से beat किया है।

best large cap fund hdfc top 100 chart performance 2023
HDFC Top 100 Chart Vs Benchmark
hdfc top 100 monthly performance
HDFC Top 100 Monthly Performance
Oct 2020 to Oct 2023

Monthly Performance  कारण इस फंड 2023 का Best  Large  Cap  Fund

HDFC Top 100 fund drawdown
HDFC Top 100 fund drawdown

पिछले 3 साल की period  मे इस स्कीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है । पिछले 3 साल मे सबसे बड़ी गिरावट( -14.22 % ) 18 Oct  2021 से लेकर 20 June 2022 तक रही , जो 245 दिन  का रहा । इसने 18 Oct 2021 के price  को 20 June 2022 के बाद 41  दिन मे 16 August 2022 को  recover  कर लिया ।

ICICI Pru Bluechip Fund

ICICI Blue Chip  Fund पिछले 15 साल से धुआँदार प्रदर्शन कर रहा है । Fund  की performance  मे कभी कभी उतार चढ़ाव देखा गया है लेकिन इसने लंबे समय मे शानददार returns दिए है।  Stock  मार्केट के उत्तर चढ़ाव को बेहतर तरीके से handle  किया है ।

Scheme Objective ऑफ ICICI Bluechip Fund

इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य Large Cap  Stocks  में  निवेश करना और लंबी अवधि में पूंजी वृद्धि है । यह स्कीम किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं देती है । किसी घटना का यदि Asset Allocation  पर प्रभाव पड़े तो फंड मैनेजर 30 दिनों के अंदर portfolio  को re balance  कर लेगा ।

Asset Allocation Of Scheme

icici bluechip asset allocation rule
ICICI Bluechip Asset Allocation

Investment Strategy

  • ADR/GDR/Foreign Securities or ETF मे निवेश asset allocation  का 50% तक हो सकता है ।
  • यह स्कीम अपनी total  asset  का 100% derivatives में invest  कर सकती है।
  •  इस स्कीम द्वारा Net  Asset  का 20% stocks उधार पर रखे जा सकते है ।

Benchmark  Index क्या है इस scheme का

इस स्कीम का benchmark  index   NIFTY 100 TRI. है ।

icici bluechip sebi riskometer
ICICI Bluechip Riskometer

ICICI Bluechip Fund  का Top पर रहने का कारण

इस स्कीम का CAGR oct  2020-23 तक का  23.80 % है जो कि बेहतरीन है । Standard  Deviation 13.6 % भी category average के आस पास  है जो कि एक अच्छा sign  है । Sharpe  Ratio  भी केटेगरी को बड़े मार्जिन से मात दे रहा है । Sharpe  ratio से  आप best large cap fund बड़ी आसानी से पता लगा सकते हैं परंतु साथ मे आपको standard deviation भी देखना होगा ।

ICICI Bluechip Fund Oct 2020- Oct2023 Category  Average 
     
CAGR 23.80% 19.85%
Standard Deviation 13.60% 13.98%
Sharpe Ratio 1.13 0.87

ICICI Bluechip Fund की Performance , Oct 2020 –  Oct 2023

Oct  2020 से लेकर अब तक इस स्कीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और Nifty  100 को अच्छे margin  beat  किया है ।

icici bluechip performance against benchmark chart
ICICI Bluechip VS Benchmark

36 महीने की Performance नीचे के ग्राफ मे देखी जाए तो 12 बार negative return  दिया है और 24 बार पाज़िटिव  रिटर्न दिया है ।

icici bluechip monthly performance chart

नीचे दिए चार्ट के अनुसार पिछले 3 साल की period  मे इस स्कीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है । पिछले 3 साल मे सबसे बड़ी गिरावट( -14.57  % ) 17 Jan   2022  से लेकर 20 June 2022 तक रही , जो 154  दिन  का रहा । इसने 17 Jan   2022  के price  को 20 June   2022 के बाद 61  दिन मे 13 Sep  2022 को  recover  कर लिया ।

icici bluechip drawdown chart

Which Fund is Best for 2024,कौन सा बेहतर है

यदि 10 साल का data  देखें तो आप पाएंगे की Nippon India Large Cap और HDFC TOP 100  ने 10 मे से 6 बार Nifty  को Beat  किया है

वहीं ICICI Bluechip Fund ने 7 बार nifty  को Beat  किया है । आशा करता हूँ अब आके मन मे कोई doubt  नहीं होगा की best Large Cap  Fund कौन से हैं ।

2024 में अगर stock  market correct  होता है तो ICICI Bluechip Fund  best large cap fund साबित हो सकता है । आपका इनवेस्टमेंट का समय कम से कम 5 साल के लिए होना चाहिए ।

year wise performance chart of nippon india largecap icici bluchip hdfc top 100 against category average nifty 150

नीचे दी हुई टेबल से आपको पता लगेगा कि  अगर Standard Deviation  ज्यादा है तो रिटर्न ज्यादा होने की संभावना अधिक होती है।बाजार के उतार चढ़ाव का असर Nippon India Large Cap पर दूसरों के मुकाबले अधिक होगा । यदि आप ज्यादा उतार चढ़ाव सहन कर सकते हैं तो ये fund  आपके लिए है क्योंकि इसने category  मे सबसे अच्छा Risk Manage  किया है ।

Fund 

CAGR Sharpe Ratio Standard Deviation
Nippon India Large Cap 29.62% 1.34 15.02%
HDFC Top 100 26.21% 1.19 14.64%
ICICI Bluechip Fund 23.80% 1.13 13.60%

अगर आप चाहते है कि  आपका फंड सबसे कम Risk ले तो ICICI Bluechip Fund आपके लिए हो सकता है ।

HDFC TOP100 ने बहुत balanced return दिया है, यह fund  balanced  approach investors  के लिए सही है ।

risk vs return chart mutual fund

उपर  graph  चार्ट मे अगर देखें तो Nippon India Large cap  High  risk  high  return  वाला fund  है जबकि ICICI Bluechip Low  Risk  वाला fund है।

mutualfundguider.com

इसको भी पढे : Fund Of Funds के क्या फायदे नुकसान है !

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?